ट्राय सॉफ्ट के डेवलपर लगातार बेवकूफ बना के ले रहा हैं पैसे।

संवाददाता नोएडा -


अभी कुछ दिन पहले ही हमारे एक साथी अखबार में एक खबर छपी थी जिसमे सब को बताया गया था कि एक डेवलपर जो कि ट्राय सॉफ्ट कंपनी में कार्यरत हैं और वो एक सजदे साधे इंसान को बेवकूफ बना के अब तक लाखो लूट चुका हैं और उसके व्यापार को जो नुकसान हो रहा हैं वो अलग से ,


पिछली बार जब कुछ अखबार ने ये न्यूज़ छपी तो उन्होंने पूरन जी को फिर से एक सपना दिखाया कि हम आपके सारे काम खत्म कर देंगे कुछ दिन में कृपया आप शांति से बैठ कर बस अपने वेबसाइट को चेक करते रहे फिर एक हफ्ते तक उनके भावनाओ को तार तार करने के बाद अब वो इंसान उनका फ़ोन नही उठा रहा है । और न ही कोई जवाब दे रहा हैं ।


 


पूरन जी का कहना हैं कि अब तक उनको लाखो का नुसकं हो चुका हैं और वो एक इंसानियत के नाते कोई उसपर केस नही कर रहे हैं फिर भी उस डेवलपर का रवैया यही है,


अब ये मामला साहिबाबाद पुलिस स्टेशन के सज्ञान में हैं और जल्द ही पुलिस इस मामले पर सख्त करवाई करेगी ,


पुलिस अभी ट्राय सॉफ्ट के मालिकों को इस बात की इन्फॉर्मेशन देने को बोल रही हैं ,


पुलिस के हिसाब ये ये मामला दफा 420 के अंतर्गत आती है और अगर पूरन जी इस मामले में कोर्ट जाने चाहते हो तो इसपे वो मानहानि का दावा भी कर सकते हैं।


 


Popular posts
पैसा कमाने के आसान तरीके ढूंढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए मददगार साबित हो सकते है यह अर्निंग ऐप्स
छात्रों के शिक्षण को प्रभावित होने से बचाने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है
Image
चायनीज छात्रा जंगल में भटकी; 5 दिन गुफा में बिताए, गड्‌ढों का पानी पीया
कोरोना’ का संक्रमण रोकने हेतु विश्‍वभर में हिन्दू संस्कृति के अनुसार आचरण आरंभ होना ही हिन्दू धर्म की महानता !
Image
श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारासेक्टर 46 में आयोजित रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन राम बरात शोभायात्रा निकाली गई