माण्डा के भारतगंज में आयोजित विद्युत कैम्प के दौरान माण्डा की युवा शक्ति टीम ने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर एसडीओ शुसांत शर्मा को ज्ञापन शौपा। इस दौरान उक्त तुम के पदाधिकारियों ने एसडीओ को अवगत कराते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण में विद्युत पोल सड़क के बीच आ गए हैं, जिनसे आये दिन राहगीरों के साथ दुघर्टनाएं होती रहती है।
" alt="" aria-hidden="true" />
इसी प्रकार क्षेत्र में जर्जत तार,टूटे व टेडें विद्युत पोलों के बारे में भी अवगत कराया। वही विद्युत विभाग के एसडीओ शुसांत शर्मा ने टीम के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सप्ताह भर के अंदर सभी समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा। इस मौके पर आलोक दुबे,सन्दीप दुबे,शुभम,रवि भूषण द्विवेदी, अरविंद सोनकर,दीपक दुबे,निर्मल आफ लोग रहे।