गांधी जयंती पर हुआ फ्री स्पीच पत्रिका का विमोचन

गांधी जयंती पर हुआ फ्री स्पीच पत्रिका का विमोचन


राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया बापू के पदचिन्हों पर चलने का आहवाहन


नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब के मुख पत्र फ्री स्पीच पत्रिका का राजयसभा के उप सभापति श्री हरिवंश ने महात्मा गांधी की जयंती पर ग्रेटर नोएडा के बिमटैक कालेज के सभागार में विमोचन किया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व अन्य सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


   पत्रिका फ्री स्पीच के विमोचन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री हरिवंश ने आहवाहन किया आज के समय हम सबकों बापू के पदचिन्हों पर चलने की आवश्क्ता है। उन्होने कहा कि देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने आनी वाली पीढी के लिए भी प्रतिक्रिया से प्राप्त स्रोतों को बचाएं, जिस तरह हम लोग पानी, बिजली व चीजो का अनावस्यक प्रयोग कर रहे हैं आने वाले दिनों में कुछ भी नहीं बचेगा। उन्होने कहा कि आज के समय प्रथ्वी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। और निकट भविष्य में यह और संकट से गुजरेगी। आज बापू की जयंती पर हम लोग शपथ लें की बापू के पदचिन्हों पर चलें और लग्जरी से दूर होकर सामांन्य जीवन  जियें और जनहित के कार्य करें। उन्होने नोएडा मीडिया क्लब को फ्री स्पीच के इस अंक को बापू को समर्पित करने के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भी अहम भूमिका है हर्ष का विषय है कि मीडिया अपने दायित्व का भली भांती निर्वाहण कर रही है। इस दौरान बिरला कालेज ऑफ मैनेजमेंट का 32वां स्थापना दिवस भी मनाया गया और इस अवसर पर कई सामाजिक लोगों को सम्मानित भी किया गया। बिमटैक कालेज के निदेशक हरिवंश चर्तुवेदी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी और नोएडा मीडिया क्लब को फ्री स्पीच पत्रीका के सफल प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं दीं।       


Popular posts
पैसा कमाने के आसान तरीके ढूंढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए मददगार साबित हो सकते है यह अर्निंग ऐप्स
छात्रों के शिक्षण को प्रभावित होने से बचाने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है
Image
चायनीज छात्रा जंगल में भटकी; 5 दिन गुफा में बिताए, गड्‌ढों का पानी पीया
कोरोना’ का संक्रमण रोकने हेतु विश्‍वभर में हिन्दू संस्कृति के अनुसार आचरण आरंभ होना ही हिन्दू धर्म की महानता !
Image
श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारासेक्टर 46 में आयोजित रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन राम बरात शोभायात्रा निकाली गई